पूर्व सपा विधायक ने घोसी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी को मिली जीत का जश्न सड़क पर मनाया, 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज
चंदौली में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ पुलिस ने छह विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व विधायक मनोज सिंह पर डीडीयू नगर में सड़क जाम करके अतिशबाजी करने का आरोप है. एसपी डा. अनिल कुमार ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमे की पुष्टि की है. आतिशबाजी के दौरान सड़क जाम करने पर पुलिस ने पूर्व विधायक पर यह कार्रवाई की है.
दरअसल, सपा ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव को 42 हजार से ज्यादा वोट से जीत लिया है. सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी है. इसकी जानकारी होने के बाद चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने खुशी का इजहार किया. आनन-फानन में मनोज सिंह डब्लू ने डीडीयू नगर कस्बा में समर्थकों के साथ फटाखों को फोड़ने के लिए काली मंदिर के सामने पहल किया. पूर्व विधायक के काफिले में चलने वाले वाहनों से कस्बा के मेन रोड को जाम कर दिया गया है.
चन्दौली घोसी उपचुनाव का जश्न मनाना पड़ा भारी,सपा के पूर्व विधायक को पड़ा महंगा,पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज हुआ केस,सपा प्रत्याशी की जीत पर कर रहे थे अतिशबाजी,सड़क जाम करके अतिशबाजी करने का केस दर्ज @chandaulipolice @samajwadiparty pic.twitter.com/bSeXMMF4py
— Dinesh Tripathi (@Dineshtripthi) September 9, 2023