पूर्व मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती
रांची | झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपई सोरेन की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर और लूज मोशन से जुड़ी परेशानियों के कारण चंपई सोरेन हॉस्पिटल पहुंचे थे. प्रारंभिक जांच और इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. शाम में एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की जांच होगी जिसके बाद हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है.
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तबीयत को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, ”स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं, बहुत जल्द, पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.”
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ईश्वर से आपके कुशल स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा के पथ पर अग्रसर हों, ऐसी कामना है.”
इसके पहले चंपई सोरेन अक्टूबर महीने में अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जमशेदपुर में हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए थे. उस वक्त शुगर लेवल बढ़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.
आईएएनएस