भाजपा के पूर्व विधायक पर समर्थकों संग वर्तमान विधायक के आवास कैंप कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

उत्तराखंड के हरिद्वार की खानपुर विधानसभा से उमेश कुमार वर्तमान में विधायक है. आज उनके कार्यालय पर कुछ लोगों ने फायरिंग की. आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई. इस दौरान जमकर गाली गलौज किया गया.

इस अराजकता से दहशत का माहौल बन गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

फिलहाल, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने ANI से कहा कि इस मामले में FIR दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा, “पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा विधायक उमेश कुमार के आवास कैंप कार्यालय पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है… पुलिस ने इसका स्वतः संज्ञान लिया है और जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी…”

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.

इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!