एचआईवी संक्रमित दुल्हन से पांच लोगों ने मनाई सुहागरात, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

प्रतीकात्मक तस्वीर

The Hindi Post

मुजफ्फरनगर | उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां झूठ बोलकर शादी करने और सुहागरात मनाने के बाद ज्वेलरी लेकर फरार होने वाली एक महिला (दुल्हन) HIV संक्रमित पाई गई है. मामले का खुलासा होने पर ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया और लोग HIV की जांच कराने में जुट गए.

दरअसल मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र के खेड़ी दूधाधारी गांव के रहने वाले बादल के बेटे कविन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद 6 मई को थाना तितावी पुलिस ने दुल्हन सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार लोगों में महिलाऐं भी शामिल है.

कविंद्र का आरोप था कि इन लोगों ने निक्की नाम की महिला से उसकी शादी कराई थी. उसके बाद दुल्हन उसके घर से नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई थी.

कविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन सहित 5 महिलाओं, नन्हे, इरशाद सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान आरोपी दुल्हन ने कविंदर से पहले 4 और अन्य लोगों से अपनी शादी करने की बात कबूल की थी.

वहीं आरोपी दुल्हन के जेल जाने के डेढ़ महीने के बाद मेडिकल के दौरान बताया गया कि वह HIV पीड़ित है. जेल अधीक्षक द्वारा जेल में बंद आरोपी दुल्हन का मेडिकल कराया गया तो मामला खुलकर सामने आ गया. मामले के खुलासे के बाद जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. अब सब लोग अपना मेडिकल टेस्ट कराने में लग गए हैं.

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला अब तक पांच शादियां कर चुकी है. सुहागरात के बाद वो सामान लेकर फरार हो जाती थी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!