पांच पुरुषों ने किया युवती से गैंगरेप, पीड़िता की सहेली से जान-पहचान होने के कारण उसे छोड़ दिया था, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सभी को पकड़ा

The Hindi Post

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पहले जुनैद और इसके बाद इमरान को गिरफ्तार किया. फिर इमरान के बताए गए ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने अन्य तीन आरोपी – चांद, गोलू उर्फ हर्ष और सुल्तान उर्फ काले को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके के खानपुर गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों ने 30 नवंबर को गांव के बाहर झाड़ियों के पास दो युवती और एक युवक को खड़ा देखा. तब जुनैद, चांद और इमरान ने पीड़िता और उसकी सहेली और युवक को बंधक बना लिया. फिर एक युवती से बारी-बारी से गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी ने अपने दो अन्य दोस्त गोलू और सुल्तान को भी बुला लिया.

इस दौरान आरोपी चांद ने पीड़िता की सहेली से उसका नाम पूछा. उसने अपना नाम बताया तो आरोपी चांद ने अपने साथियों से कहा कि वह लड़की मेरे जान-पहचान की है. साथ ही उसने दोस्तों को हिदायत दी कि उसके साथ कुछ गलत काम न करें. इसके बाद तीन आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान एक गाड़ी आ गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसके बाद पीड़िता की सहेली और उसका बॉयफ्रेंड भी मौके से निकल गए. फिर पीड़िता ने किसी तरह अपने साथ हुई घटना का हवाला देते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई. इस दौरान किसी ने पीड़िता को घर पहुंचा दिया. पीड़िता ने परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी. फिर परिवार की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

ग्रामीण जोन के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने रविवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी जुनैद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कल देर रात ही जुनैद से पूछताछ के आधार पर इमरान और उसके अन्य साथियों की तलाश की. फिर मुठभेड़ के बाद इमरान और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. उनके नाम जुनैद, इमरान, चांद, गोलू और सुल्तान है. इनमें से सुल्तान पर पहले से ही चोरी का मुकदमा दर्ज है. पांचों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!