महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, VIDEO

The Hindi Post

महाकुंभ नगर | महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की खबर हैं. हालांकि पहले से ही योगी सरकार द्वारा किए गए व्यापक इंतजाम के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. खास तौर पर मेला क्षेत्र में अग्निशमन को लेकर जो तैयारियां की गई थी उन्होंने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई.

जानकारी के अनुसार, ओल्ड जीटी रोड स्थित महाकुंभ नगर में शुक्रवार को स्वामी हरिहरानंद और सुखदेवानंद के शिविर में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया.

चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया, “आग इस्कॉन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी जिससे 20 से 22 टेंट जल गए. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है.”

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरी झूसी के जोनल पुलिस ऑफिसर, एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, स्थानीय पुलिस और मेला मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.

इससे पहले 30 जनवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई थी. यह आग मेला क्षेत्र के झूंसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर-22 के पास लगी थी. उस दौरान भी कोई जनहानि नहीं हुई थी.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!