BJP नेता अमित मालवीय पर दर्ज हुई FIR

The Hindi Post

चेन्नई | तमिलनाडु पुलिस राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक की शिकायत पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

मालवीय पर तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप है.

डीएमके ने तिरुचिरापल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा था कि मच्छर, मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह सनातन धर्म को भी खत्म किया जाना चाहिए, क्‍योंकि यह धर्म लोगों को जातियों में बांटकर रखता है और भेदभाव को बढ़ावा देता है.

FIR में कहा गया है कि अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि उदयनिधि स्टालिन ने “हिंदुओं के नरसंहार” का आह्वान किया था.

उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर डीएमके और भाजपा-आरएसएस आमने-सामने हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि उदयनिधि स्टालिन ने “हिंदू नरसंहार” का आह्वान किया है.

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद से डीएमके और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है और पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!