BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख – अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में FIR दर्ज की गई है. मालवीय पर राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का आरोप है. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने शिकायत दर्ज कराई थी.
FIR 153A और 505(2) के तहत दर्ज की गई है.
अमित मालवीय ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है “राहुल गांधी खतरनाक हैं और एक कपटी खेल खेल रहे हैं.” साथ ही इस ट्वीट में एक वीडियो भी शामिल है.
इस FIR के होने के बाद, कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे का भी बयान सामने आ गया है.
उन्होंने मीडिया से बात करके हुए कहा, “भाजपा को जब भी कानून की आंच झेलनी पड़ती है तो वे रोते हैं. उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या है. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है. हमने कानूनी राय लेने के बाद ऐसा किया है.”
#WATCH | Whenever BJP bears the burnt of law, they cry. They have a problem following the law of the land. I want to ask the BJP that which part of the FIR has been filed with a mala fide intention. We have done it after taking legal opinion: Karnataka Minister Priyank Kharge on… pic.twitter.com/OGtVsjrl6O
— ANI (@ANI) June 28, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क