मादा भालू अपने बच्चों को पीठ पर लेकर दूल्हा-दुल्हन के लिए सजे स्टेज पर चहलकदमी करती देखी गई, वीडियो वायरल
एक मादा भालू अपने दो बच्चो के साथ शादी कार्यक्रम के लिए सजे स्टेज पर चढ़ जाती है और फिर वहां चहलकदमी करने लगती है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपने इससे पहले शायद ही ऐसा वीडियो देखा हो.
वीडियो में भालू को दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी के पास टहलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मादा भालू के बच्चे उसकी पीठ पर चढ़े हुए है.
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का बताया जा रहा है.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर लिखा, “ऐसा लगता है भालू शादी की व्यवस्था से खुश नहीं है.”
हालाँकि यह नहीं पता चल पाया की यह मादा भालू कहा से आई.
वीडियो यहां देखे –
शादी के रिसेप्शन के मंच पर जब अपने दो बच्चों के साथ कोई भालू पहुँच जाये तो … ?
वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले का बताया जा रहा है.
जंगल कटते गये और आबादी बसती गई.
अब हर हफ़्ते अख़बारों में खबर छपती है- आबादी वाले इलाक़े में पहुँचे जंगली भालू ! pic.twitter.com/hYycN4iRT1
— Alok Putul (@thealokputul) February 15, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क