122 सालों में इस बार की फरवरी सबसे गर्म रही, मार्च में लू चलने की संभावना

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नई दिल्ली | फरवरी 2023, 122 सालों में सबसे गर्म रहा है. ऐसा फरवरी 1901 के बाद हुआ है. यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी. फरवरी 2023 में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.73 डिग्री अधिक और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.81 डिग्री अधिक रहा.

आईएमडी (मौसम विभाग) ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि फरवरी के महीने में उत्तर, उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान का अनुभव किया गया.

मौसम विभाग ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम (मार्च से मई) के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व और मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान होने की संभावना है.

मार्च के महीने में ही मध्य भारत में लू की स्थिति की अधिक संभावना है. यानि मार्च के महीने में ही लू चलने की संभावना है. जबकि इसके उलट, मार्च के महीने में बहुत अधिक गर्मी नहीं पड़ती थी. पर अब मौसम विभाग की यह चेतावनी गंभीरता से लेने की जरुरत है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!