घर में घुस आए गाय और सांड, सांड चढ़ गया बेड पर, घबराई महिला ने खुद को किया अलमारी में बंद, VIDEO

हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बात बुधवार की है जब एक घर में गाय और सांड घुस गए. सांड बेडरूम तक पहुंच गया. वह बेड के ऊपर खड़ा हो गया. गाय और सांड के घर में घुस आने से हड़कंप मच गया.
इस दौरान घर के अंदर पूजा कर रही महिला डर के मारे अलमारी में छिप गई. उन्होंने फोन कर अपने पति को बताया कि घर में सांड घुस आया है और उत्पात मचा रहा है.
दूसरी तरफ मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई. हर कोई इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. सबको डर सता रहा था कि सांड को घर से बाहर निकलने में कही वह हमला न कर दे.
सांड को भगाने के लिए पड़ोसियों ने भी काफी तिकड़म लगाए. लाठी-डंडे, पानी फेंककर और पटाखे फोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सांड अपनी जगह से हिला तक नहीं. जब बरामदे में मौजूद गाय को बाहर भगाया गया तो उसे देखकर सांड कमरे से बाहर निकला और गली की ओर भाग गया.
लो अब #गाय और #सांड को भी बेड चाहिए#फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में #गाय और #सांड एक घर में घुस गए..#बेडरूम में जाकर उत्पात मचाया..#महिला ने आलमारी में 2 घंटे तक छिपकर अपनी जान बचाई.. #Faridabad #viralvideo pic.twitter.com/D7fAIQceli
— Ambuj Mishra (@Ambujtimes) March 27, 2025
इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में घुसे सांड का तांडव करीब डेढ़ घंटे तक चला. सांड ने बेड, फर्नीचर और घर के अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया.
महिला के पति राकेश साहू के मुताबिक, “उस वक्त घर में छोटे बच्चे मौजूद नहीं थे. वे अपनी बुआ के यहां थे. अगर बच्चे घर पर होते तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. घटना के वक्त घर का मुख्य दरवाजा थोड़ा खुला रह गया था जिससे गाय और सांड घर के अंदर घुस आए.”
HP Web Desk