एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई मशहूर अभिनेत्री रान्या राव, क्या है यह मामला ?

फोटो वाया आईएएनएस
बेंगलुरु | राजस्व खुफिया निदेशालय यानि डीआरआई ने जेल में बंद कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के बेंगलुरु स्थित आवास पर बुधवार को छापा मारा. इस छापेमारी में रान्या के घर से करोड़ों का कैश और गोल्ड जब्त किया.
यह रेड रान्या राव की बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद की गई है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रान्या को 14.8 किलो सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था.
अधिकारियों ने उनके लावेल रोड स्थित आलीशान फ्लैट से 2.06 करोड़ रुपये का सोना और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए है.
रान्या ने कथित तौर पर इस फ्लैट का किराया 4.5 लाख रुपये चुकाया है. यह एक आलीशान फ्लैट है.
32 वर्षीय रान्या राव, पुलिस महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी हैं. हालांकि रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से दूर कर लिया है. उनका कहना है कि वह रान्या की शादी हो जाने के बाद से उसके संपर्क में नहीं है. रान्या की शादी चार महीने पहले हुई थी.
पुलिस के अनुसार, रान्या दुबई से सोमवार रात को भारत वापस पहुंची थी. इसी दौरान, उनको हिरासत में ले लिया गया था. डीआरआई के अधिकारी रान्या के दुबई से भारत वापस आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वह भारत लौटी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
माणिक्य (2014) फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली रान्या राव कई अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
IANS/Hindi Post Web Desk