ब्लैक कोट, गले में ID कार्ड, फर्जी महिला टीटीई को……

Photo: IANS

The Hindi Post

लखनऊ | राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने महिला का आईकार्ड चेक किया जो कि फर्जी पाया गया. इसके बाद चारबाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रेलवे द्वारा सूचना मिली कि एक महिला, टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है. जीआरपी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का आईडी कार्ड चेक किया. महिला संदिग्ध लगी. इसके बाद स्टेशन मास्टर को बुलाया गया. उन्होंने उसका आईडी कार्ड चेक किया तो उसमें उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित मिला और जिसका नंबर 20137081345 था.

जानकारी करने पर पता चला कि इस नंबर और नाम का कोई टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है. इसके बाद स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया. फिलहाल फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया जा चुका है.

चारबाग के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी के निर्देश पर लगातार नियमित चेकिंग अभियान चल रहा है. चारबाग स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के पास एक महिला टीटीई पूरे ड्रेस में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी, लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. शक होने पर उसका आईडी कार्ड चेक करने पर पता चला कि ऐसा कोई आईडी नंबर पंजीकृत नहीं है. उसको तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!