यूक्रेन के प्रमुख हवाई अड्डे, सैन्य सुविधाओं पर जोरदार धमाके, विस्फोट से दहल उठे इलाके

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

कीव | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष प्रभावित डोनबास क्षेत्र में एक ‘विशेष सैन्य अभियान’ को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यूक्रेन के सबसे बड़े हवाई अड्डे बॉरिस्पिल और पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्रों में कई सैन्य प्रतिष्ठान धमाकों की गूंज से दहल उठे हैं। यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया आउटलेट्स का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेनी इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय बॉरिस्पिल से यात्रियों और कर्मचारियों को निकाल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी सीमा के पास, पूर्वी यूक्रेन में फ्रंटलाइन में क्रामाटोरस्क शहर में, कीव के पास वासिलकिव शहर में, मध्य यूक्रेन के नीप्रो शहर में और साथ ही दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में भी हमले हुए।

पुतिन ने गुरुवार की सुबह एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क के डोनबास गणराज्य के प्रमुखों के अनुरोध के जवाब में, उन्होंने उन लोगों की रक्षा के लिए एक विशेष सैन्य अभियान चलाने का फैसला किया है जो ‘आठ साल से यूक्रेनी शासन के दुर्व्यवहार और नरसंहार से पीड़ित हैं।

रूसी नेता ने दोहराया कि मास्को की ‘यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है।’

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!