इस नामी कंपनी के को-फाउंडर की मौत, उम्र थी केवल 42 साल

The Hindi Post

देश के प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन (Rohan Mirchandani Died) हो गया है. कम उम्र में ही देश की प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शुमार होने वाले रोहन मीरचंदानी ने हार्ट अटैक के चलते 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का पॉपुलर ब्रांड है. इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है.

बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन की खबर की पुष्टि की गई. गौरतलब है कि Rohan Mirchandani ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड की स्थापना की थी और ये तेजी से एफएमसीजी कंपनी के तौर पर उभरी और आगे बढ़ी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464