ओयो होटल में इंजीनियर ने की आत्महत्या, कुत्ते को लेकर …..

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
नोएडा | नोएडा के सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में 38 वर्षीय एक इंजीनियर ने लिव-इन पार्टनर से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हाथरस निवासी उमेश सिंह के रूप में हुई है जो अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा था.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में पंखे से फांसी लगा ली.
पुलिस के अनुसार, “गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उमेश सिंह और उसकी प्रेमिका सेक्टर-27 स्थित वेमेशन ओयो होटल पहुंचे थे. दोनों ने साथ में खाना खाया लेकिन कुछ ही देर बाद किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया.”
प्रेमिका के मुताबिक, “वह जब वॉशरूम में थी तभी उमेश ने फांसी लगाकर जान दे दी. बाहर निकलते ही मैंने उमेश को फंदे से लटका देखा और तुरंत होटल स्टाफ को सूचना दी. उमेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”
प्रेमिका ने बताया कि दोनों ने मिलकर एक कुत्ता खरीदा था जो कुछ दिनों से बीमार था. कुत्ते के ऑपरेशन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया जो बाद में विवाद में बदल गया.
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि कुत्ता उनका था और उमेश ने केवल उसकी देखभाल की थी. पुलिस ने होटल का कमरा सील कर दिया है और उमेश का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है जिससे आत्महत्या से जुड़े सुबूत जुटाए जा रहे हैं.
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उमेश पहले भी कई बार आत्महत्या की धमकी दे चुका था. युवती बीबीए की छात्रा है और दोनों दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस होटल और अस्पताल की भूमिका की भी जांच कर रही है क्योंकि अस्पताल द्वारा पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी गई.
वहीं, होटल प्रबंधन से लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल, पुलिस जांच करने के साथ परिजनों के बयान का भी इंतजार कर रही है.
IANS