कश्मीर के राजौरी में सुरक्षबलों और आतंकियों में मुठभेड़, सेना के दो अफसर समेत चार शहीद

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इसमें सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 2 आतंकवादी फंसे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.

सेना ने एक बयान में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर 19 नवंबर 23 को कालाकोट क्षेत्र के गुलाबगढ़ जंगल (राजौरी) में संयुक्त अभियान शुरू किया गया. 22 नवंबर को आतंकियों से मुठभेड़ होने पर तीव्र गोलाबारी हुई. इस ऑपरेशन में आतंकवादी घायल हो गए हैं. वह घिरे हुए हैं. अभी ऑपरेशन जारी है.”

सेना ने बयान में यह भी कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान उसके बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है.

अधिकारियों ने कहा, “मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी जारी है. पुलिस और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए इलाके में मौजूद है.

बता दें कि 13 सितंबर को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी SP शहीद हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू की गई थी. इस दौरान मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी SP हुमायूं भट शहीद हो गए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!