FIR दर्ज होने के बाद सामने आए एल्विश यादव, कही ये बात

The Hindi Post

प्रसिद्ध YouTuber और Big Boss OTT विजेता एल्विश यादव के खिलाफ यूपी की नॉएडा पुलिस ने FIR दर्ज की हैं. दरअसल, रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई हैं. आरोप हैं कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे. छापेमारी में नौ सांप भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने जब पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की थी तो उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया था. इसके बाद एल्विश का नाम भी FIR में जोड़ा गया.

अब इस मामले में एल्विश ने अपनी सफाई दी हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “सारे आरोप फर्जी हैं और इसमें 1 फीसदी भी सच्चाई नहीं है. मेरा नाम खराब न करें और मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. अगर मुझ पर एक फीसदी आरोप भी साबित हुए तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा.” एल्विश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में गुहार लगाई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!