चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया चुनावी बांड का डेटा

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत निर्वाचन आयोग यानि ECI ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अपनी वेबसाइट पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए चुनावी बॉन्‍ड के आंकड़े अपलोड कर दिए हैं.

ECI ने एक बयान में कहा कि SBI से प्राप्त डेटा को उसकी वेबसाइट (ECI की वेबसाइट) पर अपलोड किया गया है. एसबीआई से प्राप्त डेटा को इस पर देखा जा सकता है : https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty

एसबीआई द्वारा डेटा दो भागों में उपलब्ध कराया गया है.

भाग 1 में 337 पृष्ठ हैं, जिनमें एसबीआई से चुनावी बॉन्‍ड खरीदने वाली कंपनियों के नाम और प्रत्येक चुनावी बॉन्‍ड की राशि का उल्लेख है.

भाग 2 में 426 पृष्ठ हैं, जिनमें उन राजनीतिक दलों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने बॉन्‍ड प्राप्त किए हैं और प्रत्येक बॉन्‍ड को कैश कराए जाने की तारीख लिखी हुई है.

एसबीआई ने 15 फरवरी और 11 मार्च को जारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए 12 मार्च को ईसीआई को चुनावी बॉन्‍ड का ब्‍योरा सौंप दिया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!