दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED का 5वां समन, इस दिन पेश होने को कहा, कथित शराब घोटाले में होनी है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 2 फरवरी को बुलाया है.
CM केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया गया है.
यह पांचवी बार है जब अरविंद केजरीवाल को ED ने समन जारी है.
ED ने 17 जनवरी, 03 जनवरी, 21 दिसंबर और 02 नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन दिल्ली CM पेश नहीं हुए थे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि केजरीवाल ने ED को दिए जवाब में पूछा था कि यदि वह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नहीं हैं तो उन्हें समन क्यों जारी किया गया.
अब सवाल यह है कि क्या CM केजरीवाल इस बार ED के सामने पेश होंगे?
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क