पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED की छापेमारी

फोटो सोर्स: फेसबुक

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके ठिकानों पर रेड की है. मामला पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) से जुड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, ED के अधिकारियों ने सुबह 6 बजे सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच कर जांच की.

दरअसल, ED ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में छापेमारी की है.

ED के अधिकारियों ने कुंद्रा और उनके साथियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की.

आपको बता दे कि राज कुंद्रा का नाम पहले भी पोर्नोग्राफी मामले में चर्चा में आ चुका है. इस मामले में मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया था हालांकि अब तक उन्हें इस मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता के लिए आरोपी नहीं ठहराया गया है.

राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में ED की इस छापेमारी से एक बार फिर बॉलीवुड जगत में हलचल मच गई है. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, ED की टीम सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है.

आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामले में फरवरी में केस दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े. इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था.

राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.

पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया था जिसका नाम था ‘यूटी 69’. यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी. यानि यह फिल्म राज कुंद्रा के ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी.

2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है. दोनों के दो बच्चे हैं.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!