एयरक्राफ्ट, 18 फ्लैट, 328 बीघा जमीन … ED ने जब्त की इस नेता की 29 करोड़ की संपति
नई दिल्ली | तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य कंवर दीप सिंह उर्फ केडी सिंह के अल्केमिस्ट समूह से जुड़ी 29.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां ED ने कुर्क कर ली हैं. अटैच की गई संपत्ति में एक प्लेन, पंचकूला में 18 फ्लैट और शिमला में जमीन शामिल है.
बता दे कि केडी सिंह अल्केमिस्ट समूह के मुखिया है.
इससे पहले ED ने 10.29 करोड़ रुपये भी जब्त किए थे. हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण जिले और सिरमौर में स्थित लगभग 250 बीघे और 78 बीघे जमीन भी कुर्क की गई है.
ED ने सीबीआई, लखनऊ द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी. जांच में पता चला था कि मेसर्स अल्केमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और इसकी कंपनियों ने निवेशकों/पीड़ितों से 1800 करोड़ रुपये अच्छे रिटर्न देने के वादे पर जमा किए थे. लोगों को प्लॉट और विला देने का वादा भी किया गया था और उसके बाद उन्हें कुछ भी नहीं मिला. ED की जांच में पता चला है की अल्केमिस्ट समूह ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थी.
अल्केमिस्ट समूह ने तीसरे पक्ष के नाम पर बड़े-बड़े प्लॉट खरीदे थे. इस ग्रुप ने लोगों को बेवकूफ बनाया और उनसे करोड़ों रुपये लिए और उन्हें बदले में कुछ भी नहीं दिया.
आईएएनएस