पड़ोसी देश में आया भूकंप, लगे जोरदार झटके, 7.7 थी तीव्रता

The Hindi Post

नेपीडॉ | म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी झटके महसूस किए गए जहां सैंकड़ो लोग इमारतों से बाहर निकल आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने शुक्रवार को बताया कि म्यांमार में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में म्यांमार की ओर से तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई. जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था. म्यांमार दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने तलाशी अभियान चलाया है. हम राजधानी नेपीडॉ और यांगून में नुकसान का आकलन लगा रहे है. अभी हमारे पास कोई ठोस जानकारी नहीं है.”

यांगून में चश्मदीदों ने बताया कि भूकंप आने के दौरान कई लोग जान बचाने इमारतों से बाहर भागे.

बैंकॉक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को थाई राजधानी में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई तथा संभावित हताहतों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत को धूल के गुबार में बदलते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464