डोली धरती, नेपाल में आया भूकंप, इतनी रही तीव्रता

नेपाल में आज रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. इस भूकंप के हल्के झटके उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार यह झटका शाम 7 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 20 किलोमीटर नीचे थी.
नेपाल में आया यह भूकंप ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही दिन पहले म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का तेज भूकंप दर्ज किया गया था. इस भूकंप ने वहां कई इलाकों को हिला कर रख दिया. म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग ने नेप्यीटों में एक मंच पर बताया कि अब तक 2,719 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,521 लोग घायल और 441 लापता बताए जा रहे हैं. म्यांमार की वेस्टर्न न्यूज़ ऑनलाइन पोर्टल ने इस भीषण त्रासदी की पुष्टि की है.