ड्राइवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 13 यात्री…..

Photo: IANS
राजसमंद | राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जयपुर से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस यहां अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा गोमती और धानिन के बीच हाईवे पर हुआ. इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए है.
सूचना के अनुसार, बस हरियाणा से रवाना होकर जयपुर होते हुए अहमदाबाद जा रही थी. ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जबकि बाकी यात्रियों को चारभुजा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा थाना अधिकारी प्रीति कुमारी मय जाप्ता मौके पर पहुंची. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की और बाकी सवारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गंतव्य की ओर रवाना किया. इसके साथ ही क्रेन मंगवाकर बस को रोड के किनारे लगवाया गया ताकि यातायात सामान्य हो सके.
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने नशा कर रखा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि हादसे से पहले भी ड्राइवर बस को बुरी तरह चला रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया था. जिले के मांडलगढ़ के लाडपुरा चौराहे पर तेज गति से आ रहे सीमेंट के टैंकर ने आगे चल रहे टैंकरों को टक्कर मार दी थी.
टक्कर के कारण तीन गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. टैंकर चालक आग की चपेट में आ गया था और जिंदा जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया था जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था.
इस मामले में पुलिस ने चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के प्रयास में टैंकर आपस में टकरा गए थे जिससे यह भीषण हादसा हुआ था.
IANS