‘मुझे गोली मत मारो…’: गले में तख्ती लटकाए शख्स ने यूपी पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

The Hindi Post

यूपी के गोंडा में एक व्यक्ति ने गले में तख्ती लटकाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस तख्ती पर लिखा था, “मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो.”

अधिकारियों के मुताबिक, अंकित वर्मा नाम का शख्स पिछले छह महीने से फरार था.

सर्किल ऑफिसर (सीओ) नवीना शुक्ला ने कहा, “यह घटना अपराधियों में पुलिस के डर का नतीजा है.”

मंगलवार को वर्मा गले में तख्ती लटकाकर छपिया थाने पहुंचा और चिल्लाकर कहा, ”मैं सरेंडर करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो.”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तख्ती पर भी यही बात लिखी थी.

अधिकारी ने कहा, “महुली खोरी गांव के अमरजीत चौहान नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह 20 फरवरी को मोटरसाइकिल से कॉलेज से लौट रहा थे तो पिपराही पुल के पास दो लोगों ने बंदूक दिखाकर उन्हें रोक लिया था और उनका दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया था.

शुक्ला ने बताया, इसके बाद डकैती का मामला दर्ज किया गया था और जांच के दौरान अंकित वर्मा और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया था. पुलिस अधीक्षक ने अंकित वर्मा की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!