क्या आपका भी इस बैंक में है अकाउंट? कुछ घंटों के लिए काम नहीं करेगा UPI

फोटो क्रेडिट: हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

अगर आपका अकाउंट भी HDFC बैंक में है तो यह खबर आपके लिए. दरअसल, HDFC बैंक के ग्राहकों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बैंक की UPI सर्विस कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होगी.

UPI के अलावा, बाकी सभी चीजें ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद रहेंगी. यह जानकारी HDFC बैंक ने दी.

HDFC बैंक ने बताया कि उसकी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस 5 और 23 नवंबर को सिस्टम रखरखाव के लिए अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी.

HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह सेवाएं 5 नवंबर को 2 घंटे और 23 नवंबर, 2024 को 3 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. बैंक ने कहा कि आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हम आवश्यक सिस्टम रखरखाव कर रहे हैं.

5 नवंबर को रात 12 से रात 2 बजे तक UPI सर्विस काम नहीं करेगी. इसी तरह 23 नवंबर को रात 12 बजे से रात 3 बजे तक UPI सर्विस बंद रहेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!