दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ के शानदार डांस स्टेप भाए

0
340
The Hindi Post

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी अभिनेता टाइगर श्रॉफ के शानदार डांस मूव्स से बेहद प्रभावित हैं। टाइगर खुद को ‘बिलीबर’ (जस्टिन बीबर का प्रशंसक) कहते हैं और उन्होंेने गायक के लोकप्रिय गाने ‘यमी ‘ पर डांस करते हुए अपनी एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है।

टाइगर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “इस गाने को बहुत पंसद करता हूं..हैशटैग बिलीबर।”

उनके शानदार डांस स्टेप से दिशा पाटनी सहित हर कोई प्रभावित हुआ।

दिशा ने तीन क्लैप हैंड (तालियां बजाते) इमोजी और हार्ट आई इमोजी को पोस्ट कर कमेंट किया।

टाइगर बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे।

–आईएएनएस


The Hindi Post