मुसलमानों को मताधिकार से दूर रखने वाली टिप्पणी को लेकर घिरे महंत; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बेंगलुरु | वोक्कालिगा संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी पर भारत में मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर यह FIR दर्ज हुई है.
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत इस संबंध में एक शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की.
शिकायत में कहा गया है कि संत का बयान भड़काऊ है और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला है.
कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने मंगलवार को यह बयान दिया था. उनके इस बयान से कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया.
कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी, विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के प्रमुख हैं और यह बयान मंगलवार को बेंगलुरु में भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में दिया गया था. यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा एक किसान संगठन है. इस संगठन ने वक्फ बोर्ड द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस की निंदा की है.
स्वामी ने कहा था, “राजनेता वोट बैंक की राजनीति और मुसलमानों के तुष्टीकरण में लिप्त हैं. इसलिए, मुसलमानों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित किया जाना चाहिए. वोट बैंक की राजनीति खत्म होने पर देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.”
स्वामी ने कहा था, “पाकिस्तान में, मुस्लिम बहुसंख्यकों को छोड़कर, अन्य धर्मों के लोगों के पास वोट देने का अधिकार नहीं है. अगर ऐसा ही भारत में किया जाता है तो मुस्लमान अपने से मतलब रखेंगे और देश में शांति स्थापित होगी.”
स्वामी द्वारा की गई की टिप्पणी वायरल होने के बाद राज्य में हंगामा मच गया
गुरुवार को उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया और कहा कि मुसलमान भी भारत के नागरिक है. उन्होंने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk