दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए डायल करें 1031: केजरीवाल

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मरीजों को होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की सिफारिश पर उनके घरों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि होम आइसोलेशन में हर कोविड रोगी को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए, दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’ (ओसीबी) स्थापित किया है।

केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के हर 11 जिलों में एक ओसीबी होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि दो घंटे के अंदर कोविड रोगियों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मिल रहा है। “हालांकि, ऑक्सीजन सिलेंडर केवल डॉक्टरों की सिफारिश पर दिए जाएंगे। होम आइसोलेशन में लोगों की नियमित रूप से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निगरानी की जाएगी और अगर उन्हें घर पर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो दिल्ली सरकार इसे दो घंटे के अंदर मुहैया करवाएगी। कोविड रोगी, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है जरूरत पड़ने पर उन्हें भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे।”

विज्ञापन
विज्ञापन

केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को होम आइसोलेशन में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत है, तो हमारी टीमें दो घंटे के अंदर उनके घर पहुंच जाएंगी। तकनीकी जानकारी से अवगत एक व्यक्ति, रोगी और उनके परिवारों की मदद करने के लिए टीम का हिस्सा होगा।

जिन रोगियों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन फिर भी उन्हें चिकित्सा ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वे भी इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स का उपयोग कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे डॉक्टर मरीजों के ठीक होने तक उनके संपर्क में रहेंगे जिससे अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े तो समय पर कार्रवाई की जा सके।’

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!