“योगी आदित्यनाथ पर दवाब बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश”: वरिष्ठ नेता का दावा

The Hindi Post

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. कल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. उनके इस कदम पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की एक चाल है. उन्होंने यह भी दावा किया कि नई एनडीए सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने कहा, “नरेंद्र मोदी को शपथ लेने दीजिए, हम मिठाई बांटने का सुझाव देंगे. यह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी.”

Photo: IANS
Photo: IANS

राउत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा देने का प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने का एक तरीका है. अगर महाराष्ट्र में फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा हारी है तो उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में हार हुई है. इसीलिए फडणवीस इस्तीफे की बात कर रहे हैं.”

उन्होंने मांग दोहराई कि प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के परिणामों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!