मॉर्निंग वाक पर निकले कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्‍ली का शाहदरा इलाका शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. करीब 9 राउंड गोलियां चली हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यापारी को तुरंत गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

मृतक व्यापारी का नाम सुनील जैन (52) है. जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मॉर्निंग वॉक करने के बाद अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने सुनील को टारगेट करते हुए करीब 9 राउंड फायरिंग की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को क्यों अंजाम दिया गया. इसी जांच की जा रही है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह 8.36 बजे पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि बाइक सवार दो लड़के एक व्यक्ति को गोली मारकर चले गए है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां पता चला कि सुनिल जैन को तीन से चार गोलियां लगी हैं. उसकी मौत हो गई है. सुनिल जैन की बर्तन की दुकान है. हमें यहां पर पांच-छह राउंड भी मिले हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कारोबारी की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.”

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!