महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा, खिलाड़ियों ने बृज भूषण सिंह पर लगाया हैं यौन उत्पीड़न का इल्जाम
नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली सात महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था.
दिल्ली पुलिस ने सभी महिला पहलवानों को जांच में शामिल होने और 161 सीआरपीसी के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है.
सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पहलवान दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस पुलिस थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं.
शनिवार को सिंह के खिलाफ दर्ज दो FIR में से एक की कॉपी शीर्ष पहलवानों को सौंप दी गई थी. भारतीय रेसलर्स यहां जंतर-मंतर पर एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं.
पुलिस ने कहा कि हालांकि, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी की प्रति पहलवानों को नहीं दी गई है. इस FIR की कॉपी पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेंगे.
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में पुलिस ने शुक्रवार रात को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
आईएएनएस