एसी फटने से लगी आग से चार लोग झुलसे, दो की मौत

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के शाहदरा स्थित एक फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई. इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौका ए वारदात पर पहुंचे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी विधायक रामनिवास गोयल ने कहा कि अगर एसी की सर्विसिंग कराते तो यह हादसा नहीं होता.

गोयल ने इस घटना को दर्दनाक बताया. वो मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि वो इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिसकर्मियों के संपर्क में हैं. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हमारी कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं कई बार लोगों से कहता हूं कि वो समय –समय पर अपनी एसी की सर्विसिंग कराते रहें ताकि हमें इस तरह के हादसे देखने को न मिलें.”

उन्होंने कहा, “यह दुर्घटना एसी फटने से हुई है. मैं अपनी तरफ से इस हादसे पर अफसोस जाहिर करता हूं. इससे हमें सीख लेनी चाहिए. एसी की रेगुलर चेकिंग हम लोग नहीं करवा पाते हैं. इस वजह से इस तरह के हादसे हमें देखने को मिलते हैं.”

दमकल विभाग को राहत एवं बचाव कार्य करने में संकरी गलियों की वजह से बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई. स्थानीय लोगों ने शिकायती लहजे में कहा कि अगर गलियां संकरी ना होती तो शायद समय रहते इस भयावह स्थिति को काबू में किया जा सकता था.

इस पर रामनिवास गोयल ने कहा, “गलियां छोटी हैं. यहां लोग बीच में ही गाड़ियां खड़ी करते हैं. लोगों को कितना भी समझा लो, वो नहीं समझते हैं. यहां अतिक्रमण अपने चरम पर है.”

इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि आप यहां के विधायक हैं, नगर निगम आपके अधीन है, तो ऐसी स्थिति में आप अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, “अतिक्रमण हटाने का काम एमसीडी का है. मैं इस संबंध में पुलिस से बात करूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “यह महज इकलौती घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी एसी फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए मैं लोगों से कहता हूं कि वो समय-समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहे.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!