दिल्ली चुनाव: पहली बार चुनाव लड़ रहे शिक्षक अवध ओझा के पास है कितनी संपत्ति?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा काफी चर्चा में हैं. अवध ओझा ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल किया है और अब उनकी असल संपत्ति सामने आई है. अवध ओझा के हलफनामे के मुताबिक उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. साथ ही उन पर काफी कर्ज भी है.
अवध ओझा के पास है 4.85 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
अवध ओझा ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी चल संपत्ति 4.85 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास भी 59 लाख रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनके बच्चों के नाम पर भी 5 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जबकि अवध ओझा ने अपने पास 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1.63 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
80 लाख रुपये का लिया है लोन
अवध ओझा ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास गाजियाबाद में दो फ्लैट है और उनकी पत्नी के नाम पर लखनऊ, हरिद्वार, रुड़की और दिल्ली में घर है. इसके अलावा अवध ओझा के नाम पर लाखों रुपये का कर्ज भी है. अवध ओझा ने 80 लाख रुपये का लोन लिया है तो वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 21.7 लाख रुपये का कर्ज है.
अवध ओझा ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास एक डेढ़ लाख रुपये कैश है तो वहीं उनकी पत्नी के पास 28,500 रुपये कैश है. अवध ओझा सोने के भी शौकीन माने जाते हैं. उनके पास 9.67 लाख रुपये का सोना है तो वहीं उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये का सोना है. वहीं अगर कार की बात करें तो अवध ओझा के नाम पर एक महिंद्रा स्कार्पियो कार है तो पत्नी के पास टाटा टियागो कार है.
अवध ओझा की पत्नी का नाम मंजरी ओझा है. अवध ओझा के पास कोई कृषि भूमि नहीं है. अवध ओझा के पास जो दो फ्लैट है, उसकी कीमत 1.45 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर जो घर है, उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.