पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, फैल गई सनसनी

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित डियर पार्क में रविवार सुबह एक पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला. बताया जा रहा है कि पार्क के एक गार्ड ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

जानकारी के अनुसार, हौज खास गांव के निवासी बलजीत सिंह डियर पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. बलजीत सिंह ने रविवार (23 मार्च) की सुबह करीब 6:31 बजे दिल्ली पुलिस को कॉल करके बताया कि एक लड़का और एक लड़की का शव पेड़ पर लटके हुए है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा.

पुलिस के मुताबिक, लड़के की उम्र लगभग 17 वर्ष थी. उसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी. वही लड़की की उम्र भी लगभग 17 वर्ष थी और उसने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. शुरुआती जांच के अनुसार, दोनों ने एक पेड़ की शाखा पर सामान्य नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली थी.

फिलहाल टीम को निरीक्षण के लिए मौके पर बुलाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस यह पता लगा रही है कि वे दोनों कौन थे और उन्होंने फांसी लगाई है या फिर मामला कुछ और ही है. हत्या या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच की जा रही है.

इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!