प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला: केजरीवाल पर कोर्ट ने लगाया 25,000 का जुर्माना, दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले “अनपढ़ या कम पढ़े लिखे …”

Photo: Hindi Post

The Hindi Post

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात उच्च न्यायालय के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी हैं जिसमें उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी मांगने पर 25,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगा दिया. उनको यह राशि गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा करानी होगी.

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं”.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “आज ये साबित हो गया कि भारत के प्रधानमंत्री एक अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं. जिस PM को 140 करोड़ लोगों ने चुनकर भेजा, उसकी डिग्री क्या है पता नहीं चलना चाहिए? डिग्री पूछने पर जुर्माना कर देते हैं? हास्यास्पद बयान देते हैं, न Science का पता है, न इतिहास-भूगोल पता है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!