दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने इनको दिया टिकट

Story By IANS

अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

अगले साल दिल्ली विधान सभा चुनाव होने है. इसको लेकर सभी दल तैयारी में जुटे है. इसी क्रम में गुरुवार रात को कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से उतारा गया है. संदीप नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वही प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से चुनाव लड़ेंगे.

रोहित चौधरी, रागिनी नायक को भी टिकट दिया गया है. वहीं अनिल चौधरी पटपड़गंज और मुदित अग्रवाल चांदनी चौक से प्रत्याशी होंगे. आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया है.

रागिनी नायक को वजीरपुर और अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से टिकट मिला है. कांग्रेस पार्टी की ओर से अली मेहंदी को मुस्तफाबाद और हारून यूसुफ को बल्लीमारान से मैदान में उतारा गया है. वहीं, अब्दुल रहमान को सीलमपुर से दोबारा टिकट मिला है. वे यहीं से मौजूदा विधायक हैं.

पार्टी ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, सुल्तानपुर माजरा (रिजर्व) से जयकिशन, शालिमार बाग से प्रवीण जैन, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज पर दांव खेला है.

तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, आंबेडकर नगर (रिजर्व) से जयप्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सांघवी और प्रतापगंज से अनिल कुमार को टिकट दिया गया है.

इस बार दिल्ली का चुनाव त्रिकोणीय होगा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने होंगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!