मृतक अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने दी प्रतिक्रिया, क्या बोले?

The Hindi Post

बेंगलुरू | Atul Subhash Suicide Case – AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में भाई की शिकायत पर बेंगलुरू पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में मृतक के भाई विकास मोदी ने कहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

विकास मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उस फैमली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा था. फिर भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया था.

विकास ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले एक लड़के ने आत्महत्या कर ली थी. उसने 20 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था और तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी एक्स मंगेतर उसका उत्पीड़न कर रही है. इस केस में एफआईआर दर्ज होने के दो महीने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई. तो मैं यही कहना चाहता हूं कि हमने भाई की पत्नी और उसकी फैमिली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. विकास मोदी ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए.

अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने आईएएनएस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे या हमारे पापा को भाई के बारे में थोड़ी भी जानकारी होती तो हम उन्हें बचाकर निकाल लाते. उनके दिमाग में जो कुछ भी चल रहा था हम उसको खत्म करने की कोशिश करते. लेकिन उन्होंने हमारे साथ कुछ शेयर नहीं किया क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि उनके मरने के बाद चीजें ठीक हो जाएगी. वो हमेशा चाहता था कि मेरे बुढ़े माता-पिता को कोई कष्ट ना हो.

विकास मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे भाई ने कहा था कि अगर उन्हें इंसाफ मिले तो उनकी अस्थियों को गंगा में बहा दिया जाए और नहीं मिले तो कोर्ट के आगे गटर में डाल दिया जाए. वह सिस्टम से तंग हो गए थे. उन्होंने गुजारिश की कि सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रपति इस केस में संज्ञान लें. इस केस में जो भी गुनहगार है उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. हम लॉजिकल एंड तक लड़ेंगे.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!