मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा का शव
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस फाइनल ईयर की 23 वर्षीय छात्रा का शव उसके हॉस्टल में फंदे से लटका पाया गया. छात्रा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कॉलेज छात्रावास के एक कमरे में आत्महत्या के संबंध में सूचना मिली.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृतका का शव छात्रावास में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया.” उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
अधिकारी ने कहा, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए दोस्तों और परिवार से पूछताछ की जा रही है.”
आईएएनएस