बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई, 26 आरोपियों के ……

बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका की गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं.

इसके अलावा, पुलिस ने शुभम लोनकर, निशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई को फरार आरोपी घोषित कर दिया है. इस मामले में मकोका की धाराएं जोड़ने से यह केस और भी गंभीर हो गया है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास और तेज कर दिए है.

बता दें कि शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नया मोड़ आया था. बाबा की हत्या में शामिल एक आरोपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची जा रही थी तब उसने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत की थी.

आरोपी गौतम ने अधिकारियों को बताया था कि हत्या की योजना बनाने के दौरान उसने लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत की थी जो गुजरात की जेल में बंद है. शूटर ने बताया कि इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि हत्या के बाद पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है. बिश्नोई ने गौतम से कहा था कि अगर वह पकड़ा जाता है, तो भी वह घबराए नहीं, उसे जेल से कुछ ही दिनों में बाहर निकाल लिया जाएगा.

शूटर गौतम ने आगे बताया था कि बिश्नोई ने हत्या के लिए उसे 12 लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके अलावा, उसे जेल से बाहर आने के बाद विदेश भेजने की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था.

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!