यहां जलाया जाएगा सबसे ऊंचा रावण का पुतला?

The Hindi Post

दिल्ली में रावण का सबसे ऊंचा पुतला बनाया गया हैं. द्वारका के सेक्टर 110 में रावण का 211 फीट ऊंचा पुतला इस बात का प्रतीक हैं कि इसे बनाने में बहुत लगी मेहनत लगी होगी. इसे भारत का सबसे ऊंचा रावण पुतला बताया जा रहा है.

40 से अधिक लोगों द्वारा बनाए गए इस पर्यावरण-अनुकूल पुतले को बनाने में लगभग चार महीने का समय लगा. इसको बनाने में 30 लाख रूपए का खर्चा आया.

द्वारका श्री राम लीला सोसाइटी के आयोजक राजेश गहलोत ने कहा, “इस रावण के पुतले को बनाने में लगभग 4 महीने लगे.”

गहलोत ने कहा कि इसको बनाने का खर्च 30 लाख रूपए आया. “आपको रावण का सबसे ऊंचा और शानदार पुतला द्वारका में देखने को मिलेगा.”

गहलोत ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दशहरा कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण भेजा हैं और उम्मीद हैं कि वह कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!