Emami की क्रीम लगा के शख्स की स्किन नहीं हुई फेयर, कंज्यूमर फोरम ने कंपनी पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

The Hindi Post

पर्सनल केयर कंपनी – इमामी लिमिटेड (Emami Ltd) पर अनुचित व्यापार व्यवहार करने के आरोप में 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह फैसला दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने दिया है.

उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, इमामी लिमिटेड के खिलाफ उसके प्रोडक्ट ‘फेयर एंड हैंडसम’ क्रीम के लिए अनुचित व्यापार व्यवहार की शिकायत पर सुनवाई कर रहा था.

इमामी लिमिटेड को राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि के बैंक खाते में ₹14.5 लाख का दंडात्मक हर्जाना जमा करने का आदेश दिया गया है. साथ ही दिल्ली के रोहिणी निवासी निखिल जैन को ₹50,000 का भुगतान करने का आदेश भी दिया है.

निखिल जैन ने अक्टूबर 2012 में क्रीम (फेयर एंड हैंडसम) खरीदी थी. उन्होंने 2013 में जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि उन्होंने इमामी की क्रीम “फेयर एंड हैंडसम” का इस्तेमाल किया था. इसका प्रचार यह कहकर किया गया था कि इसके उपयोग से उपयोगकर्ताओं को त्वचा गोरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्पाद दोषपूर्ण था क्योंकि पैकेज पर कंपनी के निर्देशों के अनुसार इसका उपयोग करने के बावजूद उनकी त्वचा गोरी नहीं हुई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!