राम मंदिर के पुजारी की फर्जी अश्लील तस्वीरें कथित तौर पर वायरल करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, हुए गिरफ्तार

The Hindi Post

गुजरात कांग्रेस के नेता हितेंद्र पीठडीया को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ आईपीसी की धारा 469, 509, 295ए और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस केस के दर्ज होने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी – मोहित पांडे की फर्जी अश्लील फोटो कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर पुलिस ने पीठडीया के खिलाफ कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के बाद वायरल होने लगी. लोगों ने इस पोस्ट का विरोध किया और गुजरात पुलिस से कार्रवाई करने की जोरदार मांग की. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

पुजारी मोहित पांडेय (फोटो: सोशल मीडिया)
पुजारी मोहित पांडेय (फोटो: सोशल मीडिया)

जो पोस्ट की गई थी उसमें राम मंदिर के पुजारी घोषित किए गए मोहित पांडेय के होने का दावा किया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हितेंद्र पीठडीया की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी. राम मंदिर से जुड़े इस पूरे मामले के तूल पकड़ने पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठडीया
कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठडीया

बता दे की पीठडीया के पास गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अनुसूचित मोर्चो के अध्यक्ष का दायित्व है. कांग्रेस नेता के टि्वटर अकाउंट से 11 दिसंबर की सुबह पौने नौ बजे एक पोस्ट सामने आई थी. इसमें उन्होंने दो आपत्तिजनक तस्वीराें के साथ लिखा था कि क्या इसको अयोध्या राम मंदिर का पुजारी बना रहे हैं? पीठडीया की इस पोस्ट पर काफी विवाद हो गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!