राम मंदिर के पुजारी की फर्जी अश्लील तस्वीरें कथित तौर पर वायरल करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, हुए गिरफ्तार
गुजरात कांग्रेस के नेता हितेंद्र पीठडीया को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ आईपीसी की धारा 469, 509, 295ए और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस केस के दर्ज होने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी – मोहित पांडे की फर्जी अश्लील फोटो कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर पुलिस ने पीठडीया के खिलाफ कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के बाद वायरल होने लगी. लोगों ने इस पोस्ट का विरोध किया और गुजरात पुलिस से कार्रवाई करने की जोरदार मांग की. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.
जो पोस्ट की गई थी उसमें राम मंदिर के पुजारी घोषित किए गए मोहित पांडेय के होने का दावा किया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हितेंद्र पीठडीया की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी. राम मंदिर से जुड़े इस पूरे मामले के तूल पकड़ने पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दे की पीठडीया के पास गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अनुसूचित मोर्चो के अध्यक्ष का दायित्व है. कांग्रेस नेता के टि्वटर अकाउंट से 11 दिसंबर की सुबह पौने नौ बजे एक पोस्ट सामने आई थी. इसमें उन्होंने दो आपत्तिजनक तस्वीराें के साथ लिखा था कि क्या इसको अयोध्या राम मंदिर का पुजारी बना रहे हैं? पीठडीया की इस पोस्ट पर काफी विवाद हो गया.
#Ayodhya मे राम मंदिर के नए पुजारी की आपत्तिजनक फर्जी तस्वीर का मामला
गुजरात कांग्रेस SC सेल के अध्यक्ष की गिरफ्तारी
काँग्रेस नेता @HitenPithadiya को अहमदाबाद सायबर क्राइम ने गिरफ्तार किया
IPC 469, 509,295 A और IT Act के तहत गिरफ्तारी@GujaratPolice pic.twitter.com/6fXZxY2UKc
— Brijesh Doshi (@brijdoshi) December 12, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क