भारत मंडपम में जलभराव का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना, सरकार ने बताया ‘भ्रामक’
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि खोखले विकास की पोल खुल गई. G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया…
दरअसल, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में भारत मंडपम स्थल पर जलभराव दिखाया गया है. इसी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. हालांकि, सरकार की ओर से इसका खंडन किया गया है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”3,000 करोड़ रुपये की लागत से बना भारत मंडपम थोड़ी सी बारिश में तैरता नजर आया. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिन में ज्यादा बारिश न हो और G20 शिखर सम्मेलन सकुशल संपन्न हो जाए. मोदी सरकार ने गरीबों को पर्दे से ढक दिया है, लेकिन कोई भी दिखावा उसके कुकर्मों को नहीं ढक सकता.”
खोखले विकास की पोल खुल गई
G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए।
एक बारिश में पानी फिर गया… pic.twitter.com/jBaEZcOiv2
— Congress (@INCIndia) September 10, 2023
सुरजेवाला ने आगे कहा, “वैसे भी, मोदी सरकार में आयोजनों और उद्घाटनों के बाद कुछ नहीं टिकता.”
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ”एक वीडियो में दावा किया गया है कि G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर जलभराव है.
पीआईबी फैक्ट चेक: यह दावा अतिशयोक्तिपूर्ण और भ्रामक है. रात में हुई बारिश के बाद थोड़ा जलभराव हुआ था. इस जलभराव को साफ कर दिया गया है. फिलहाल आयोजन स्थल पर कोई जलजमाव नहीं है.”
भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन देश के लिए सफल रहा है क्योंकि शनिवार को अफ्रीकी संघ समूह (G20 का स्थायी सदस्य बन गया और नई दिल्ली घोषणा को भी सर्वसम्मति से अपनाया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क