कांग्रेस की महिला विधायक के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है यह गंभीर आरोप

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

भोपाल | कांग्रेस की महिला विधायक (Congress MLA) सेना महेश पटेल (Sena Mahesh Patel) के बेटे पुष्पराज पटेल को मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया. पुष्पराज पर 25 वर्षीय महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस के अनुसार, पुष्पराज वांछित थे और उन्हें जामनगर से गिरफ्तार किया गया था.

15 सितंबर को कोतवाली थाने में पुष्पराज के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहे थे.

अलीराजपुर जिला पुलिस ने पुष्पराज की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.

जोबट थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पुष्पराज को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गुजरात के जामनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है.

उन पर दामिनी ठाकुर नामक 25 वर्षीय महिला को परेशान करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था. 13 सितंबर को गुजरात के एक शख्स से दामिनी की शादी होने थी लेकिन इससे ठीक एक सप्ताह पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

दामिनी की मौत के बाद पुलिस ने कहा था कि उसने (दामिनी) पुष्पराज पटेल द्वारा दी जा रही धमकियों के कारण आत्महत्या की थी. पुलिस ने कहा था कि पुष्पराज पटेल युवती (मृतका) को शादी करने के मजबूर कर रहा था.

मृतका के परिवार ने पुलिस को बताया था कि पुष्पराज पटेल दामिनी को बार-बार धमका रहा था जिसके बाद उसने मजबूर होकर अपनी जान दे दी.

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. कांग्रेस की महिला विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. यह उनके परिवार को बदनाम करने की भी साजिश है.

मध्य प्रदेश भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते कहा है कि एक महिला को परेशान और ब्लैकमेल करने तथा उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले कांग्रेस महिला विधायक के अपराधी बेटे को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “आत्मसमर्पण करने के बजाय, अपराधी कांग्रेस विधायक के संरक्षण में छिपा हुआ था. वह यह भूल गया कि मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!