रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, शहर के बीच दिखी आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार, अंदर मौजूद 22 लोग जिंदा जले, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर
चीन के उत्तरी प्रांत लियाओनिंग के लिओयांग शहर में एक रेस्टोरेंट में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3 लोग घायल हैं.
जानकारी चीन के सरकारी मीडिया CCTV ने दी है. हालांकि आग की घटना के पीछे की वजह को नहीं बताया गया है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय अधिकारियों को जांच की आदेश दिए हैं. साथ ही हादसे के दोषी लोगों को सजा दिलाने के लिए कहा है.
22 people dead and 3 injured after a #fire broke out at a restaurant near a resettlement housing complex in Liaoyang, #Liaoning Province. The investigation is ongoing. #China pic.twitter.com/AfFQ2zPS12
— Shanghai Daily (@shanghaidaily) April 29, 2025