भाषण दे रहे थे मुख्यमंत्री, अचानक मंच पर पहुंच गई महिला, CM ने स्पीच रोक कर बंधवाई राखी

The Hindi Post

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को एक राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. अचानक एक महिला स्टेज के करीब आ गई और CM से उसने राखी बंधवाने का अनुरोध किया. मंच से भाषण दे रहे मान बोलते-बोलते रुक गए. उन्होंने महिला को स्टेज पर आने को कहा.

दरअसल मुख्यमंत्री मान, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) परिसर में 5,714 महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे.

जिस समय मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित करते हुए ‘रक्षा बंधन’ त्योहार के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाल रहे थे, तब एक महिला मंच के पास आई और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह उन्हें राखी बांधना चाहती है.

मुख्यमंत्री ने महिला के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और उसे मंच पर आने के लिए कहा. जैसे ही महिला कड़ी सुरक्षा के बीच राखी बांधने के लिए आगे बढ़ी, मान ने उसका स्वागत किया और महिला ने उनकी कलाई पर पवित्र धागा बांधा.

Photo: IANS
Photo: IANS

मुख्यमंत्री ने भी महिला के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने अपने बगल में बैठे व्यक्ति से कुछ रुपये लेकर महिला को उपहार स्वरुप दिए. मुख्यमंत्री ने मजाक में कहा कि वह कैश नहीं रखते.

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!