अंडरवर्ल्ड डॉन को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने छोटा राजन को मुंबई के होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या का दोषी करार दिया. जय शेट्टी की 2001 में हत्या कर दी गई थी.

मकोका कोर्ट के न्यायाधीश एएम पाटिल ने 23 साल पहले के इस हत्या मामले में छोटा राजन को दोषी ठहराया.

दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में स्थित गोल्डन क्राउन होटल एंड बार के मालिक थे जय शेट्टी.

4 मई, 2001 की रात को छोटा राजन के दो शूटरों ने होटल में घुसकर शेट्टी की हत्या कर दी थी.

 छोटा राजन की फाइल फोटो (आईएएनएस)

छोटा राजन की फाइल फोटो (आईएएनएस)

शेट्टी ने छोटा राजन के सहयोगियों से जबरन वसूली की धमकियां और फ़ोन कॉल आने की पुलिस से शिकायत की थी. उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा भी प्रदान की गई थी.

बाद में, उन्होंने सुरक्षा वापस कर दी थी. लेकिन सुरक्षा हटाने के बमुश्किल दो महीने बाद ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

छोटा राजन को दूसरी बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इससे पहले मई 2018 में पत्रकार जे. डे की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

64 वर्षीय छोटा राजन 1989 में दुबई भाग गया था. लगभग 27 साल फरार रहने के बाद उसे नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

सितंबर 2000 में, वह बैंकॉक के एक होटल में जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गया था. कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड के उसके प्रतिद्वंद्वी दाऊद इब्राहिम ने उस पर हमला कराया था.

उस हमले के बाद छोटा राजन फिर से गायब हो गया था. अक्टूबर 2015 में उसे इंडोनेशिया की पुलिस ने पकड़ कर भारत प्रत्यर्पित किया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!