डिवाइडर फांदकर दूसरी गाड़ी से टकराई कार, 7 की दर्दनाक मौत
गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार (09 दिसंबर) को भीषण सड़क हादसा में सात लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक कार जिसमें पांच लोग सवार थे पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी में जा घुसी.
पुलिस ने बताया कि जो गाड़ी डिवाइडर से टकराई वो बहुत तेज स्पीड में थी. डिवाइडर से टकराने के बाद भी गाड़ी रुकी नहीं बल्कि सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ गई. इस कारण सात लोगों की मौत हो गई.
हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में पांच छात्र शामिल थे. पांचों छात्र परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रहे थे. दो लोग दूसरी गाड़ी में थे. वो भी इस हादसे की भेंट चढ़ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
यह हादसा जेतपुर-वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ. इससे लोग दहशत में आ गए.
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क